
Chaibasa. एसआर रुंगटा ग्रुप चाईबासा ने आरके क्रिकेट अकादमी सोनुवा को एकतरफा मुकाबले में 131 रनों से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. शुक्रवार को चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच में टॉस एसआर रुंगटा ग्रुप के कप्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. एसआर रुंगटा ग्रुप ने पूरे तीस ओवर खेलकर आठ विकेट के नुकसान पर 223 रनों का स्कोर खड़ा किया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरके अकादमी सोनुआ की पूरी टीम 21.2 ओवर में मात्र 92 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. प्रतियोगिता का चौथा और अंतिम क्वार्टर फाइनल मुकाबला 27 जनवरी को सेरसा चक्रधरपुर और चाईबासा क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा.
