Chaibasa. तांतनगर ओपी के एक गांव में बच्चे के साथ सोयी महिला के साथ दुष्कर्म किया. ग्रामीणों ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज कर आरोपी मोरन सिंह देवगम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 15 जनवरी की रात में महिला अपने घर में बच्चे के साथ सो रही थी. पति उस दिन कहीं घूमने चला गया था. इसी दौरान आरोपी घर में घुस गया और महिला को डरा धमकाकर जबरन दुष्कर्म किया. पीड़िता के चिल्लाने पर ग्रामीण जुट गये. ग्रामीणों की भीड़ को देख आरोपी भागने लगा. ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर तांतनगर पुलिस के हवाले कर दिया. पीड़ित महिला एक बच्चे की मां है. आरोपी मोरन सिंह देवगम उर्फ कठुवा उर्फ मंगुरा अविवाहित है.
Related tags :