
रांची : रांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र स्थित तिरु फॉल में डूबने से तीन युवकों की जान चली गई. तीनों छात्र थे. तीनों पिकनिक बनाने तिरु फॉल पहुंचे थे. इस दौरान सभी नहाने के लिए पानी में उतरे और गहरे पानी में चले गये. एक छात्र डूबने लगा. उसे बचाने में दो साथी आगे बढ़े और तीनों डूब गये. तीनों के शव को स्थानीय गोताखोरों ने निकाला.
मरने वालों में अंकुर कुमार, आशीष कुमार और दीपक गिरी शामिल हैं. आशीष और अंकुर सगे भाई हैं. बुढ़मू थाना के सब इंस्पेक्टर रवि ने बताया की तीनों छात्र पिकनिक मनाने के लिए तिरु फॉल आए थे. तीनों के शव को पानी से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है. मृतकों में दो सगे भाई शामिल है, जो रांची के हाल के रहने वाले थे. वहीं तीसरा मृतक दीपक चान्हो के करकट गांव का निवासी था. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
तिरु फॉल के ऊपरी हिस्से में आशीष नहाने गया था. इस गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. उसकी आवाज सुनकर अंकुर और दीपक भी पानी में कूद पड़े. इस तरह आशीष को बचाने में दोनों भी डूब गए. पुलिस ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया. यहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया.
