Crime NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Chaibasa: जगन्नाथपुर के पट्टाजैंत जंगल से लहूलुहान अवस्था में हाथी का शव बरामद, मुंह से रक्तस्राव व दांत गायब मिले, मौत के कारणों की जांच में जुटा वन विभाग

Chaibasa. जगन्नाथपुर थाना अंतर्गत पट्टाजैंत गांव से सटे जंगल के पास एक हाथी का शव लहूलुहान हाल में मिला. उसके मुंह से रक्तस्राव व दांत गायब थे. ग्रामीणों ने 13 जनवरी की घटना बतायी है. वन विभाग को इसकी सूचना गुरुवार को मिली. सूचना पाकर वन विभाग के फॉरेस्टर सहित अन्य अधिकारी गुरुवार रात में पहुंचे. मुआयना के बाद उच्च अधिकारियों को सूचना दी.

दूसरे दिन शुक्रवार को रेंजर, डीएफओ व डॉक्टर घटनास्थल पर पहुंचे. निरीक्षण के बाद डॉक्टर ने हाथी का पोस्टमार्टम कराके बिसरा सुरक्षित रख लिया. जिसे जांच को रांची भेजेंगे. वनविभाग के अधिकारियों ने कहा कि हाथी के मौत की हर एंगल से जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कारणों का पता चल पायेगा. शव को वहीं पर पोकलैंड से गड्ढा खोद कर दफना दिया गया. खबर पाकर चंपुआ वन विभाग की टीम भी घटना स्थल पर पहुंची और जांच में जुट गयी है.

ग्रामीणों ने बताया कि जंगल के पास 10 से 12 हाथी डेरा जमाये हुए हैं. उसमें एक नवजात बच्चा भी है. बच्चा ठीक से चल नहीं पाता है, इसलिए हाथियों का झुंड डेरा जमाये बैठे हैं. हाथी की मौत 13 जनवरी को रात में हुई. जब से हाथी की मौत हुई है, रोज शाम को हाथी का झुंड हाथी के शव के पास आकर रोता था. रातभर झुंड शव को घेर कर रहता था. वहीं, ग्रामीणों ने कहा मौत संदेहास्पद है. चर्चा यह भी है की फसलों को नुकसान करने की वजह से किसी ने इसकी हत्या की है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now