
Chaibasa. सोनुवा के जंगल में बुधवार को पुलिस मुठभेड़ में मारे गये दो नक्सलियों के शवों के चाईबासा पहुंचने पर गुरुवार को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया. इसके बाद शवों का 72 घंटे के लिए पोस्टमार्टम हाउस के शीतगृह में सुरक्षित रख दिया गया है. शवों का पोस्टमार्टम मजिस्ट्रेट सोनुवा अंचलाधिकारी अनुज टेटे की देखरेख में सदर अस्पताल के तीन सदस्यीय चिकित्सक टीमों ने करीब तीन घंटे तक किया. चिकित्सकों की टीम में डॉ दीपक कुमार सिन्हा, डॉ प्रिंस पिंगुवा व डॉ गजेंद्र नायक शामिल थे.
चिकित्सकों ने बताया कि दोनों शवों के शरीर में कई गोली लगी थी. काफी बारीकी से शवों का पोस्टमार्टम किया गया. शव में संजय गंजू (40) चतरा जिला के सिमरिया थाना अंतर्गग्त लोमेगा गांव के कुसुम टोला और महिला नक्सली हेमंती मांझीयन (40) बोकारो जिला के नवाडीह थाना अंतर्गत गौरलेबा गांव की रहनेवाी थी. पुलिस ने बताया कि दोनों शवों को लेने के लिए उसके कोई परिजन या रिश्तेदार नहीं पहुंचे हैं. दोनों शवों को गुरूवार सुबह पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल लाया गया था.
