

Chaibasa.: भारतीय जनता पार्टी द्वारा चाईबासा स्थित पिल्लई हॉल में मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. भारतीय जनता पार्टी के नीति और सिद्धांतों पर विश्वास करते हुए समाजसेवी रमेश बालमुचू ने समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस अवसर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और कांग्रेस के कई कार्यकर्ता भी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए. कार्यक्रम का आयोजन भाजपा जिला अध्यक्ष संजय पांडे के नेतृत्व में किया गया. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने हेमंत सरकार की विफलताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हेमंत सरकार ने चुनाव पूर्व किए गए वादे पूरे नहीं किये, जिससे युवा बेरोजगार हैं और वन क्षेत्र में रहने वालों को जमीन का पट्टा नहीं मिला. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता गीता कोड़ा ने झामुमो और स्थानीय विधायक के विकास के प्रति गलत नजरिए की आलोचना की. विशेषकर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की अनुपस्थिति के लिए जिम्मेदार ठहराया.

