
Chaibasa. चाईबासा पुलिस लाइन मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह को लेकर तैयारी चल रही है. उपायुक्त कुलदीप चौधरी व एसपी आशुतोष शेखर ने शुक्रवार को अंतिम फुल ड्रेस रिहर्सल का निरीक्षण किया. उपायुक्त ने 26 जनवरी को आयोजित कार्यक्रम की गरिमा को बनाये रखने के लिए आयोजन समिति को महत्वपूर्ण सुझाव दिये. जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि गणतंत्र दिवस समारोह परेड मैदान में बड़े धूमधाम से मनाया जाये. रिहर्सल में शामिल विभिन्न पुलिस की टुकड़ियों की बैंड की धुन पर सुरक्षाबल के जवानों व विभिन्न स्कूल के एनसीसी, स्काॅउड एंड गाइड के बच्चों ने परेड की शानदार प्रस्तुति दी.
