
Chaibasa. पश्चिमी सिंहभूम में जिलान्तर्गत वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान वाहन चालकों की जांच की गयी. विभिन्न थानांतर्गत कुल 814 दो पहिया व 473 चार पहिया वाहनों की जांच की गयी, जिसमें कुल 42000 रुपये का चालान काटा गया. इसके साथ ही लोगों से ट्रैफिक नियम का पालन करने की अपील की गयी. वहीं, उपायुक्त के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा माह के तहत शनिवार को स्थानीय बस स्टैंड परिसर में शिविर लगाकर 60 बस चालकों की स्वास्थ्य व नेत्र जांच की गयी. इस दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश एक्का ने बताया कि चालकों पर सवारियों की जिम्मेदारी रहती है. सभी चालकों को आंख की रोशनी के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है. सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बहामन टुटी ने बताया कि चालकों को वाहन परिचालन के दौरान ट्रैफिक के नियमों का शत-प्रतिशत अनुपालन और नेत्र जांच आवश्यक रूप से करवाना चाहिए.
