चाईबासा. झारखंड पुलिस एसोसिएशन चाईबासा शाखा का के चुनाव में अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष पदों के लिए रविवार को गुप्त मतदान हुआ. इसमें अध्यक्ष पद पर पुअनि विक्रांत मुंडा और कोषाध्यक्ष पद पर पुअनि केशव कुमार मेहता जीते. बाकी पदों के प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए. चुनाव में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार विक्रांत मुंडा को 146 मत मिले, जबकि प्रतिद्वंद्वी पुअनि विनोद सिंह को 94 मत मिले.
कोषाध्यक्ष पद पर पुअनि केशव मेहता ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सअनि बीरबल चौबे को 86 मतों से पराजित किया. केशव मेहता को 163 और सअनि बीरबल चौबे को 77 मत मिले. अध्यक्ष पद पर दो मत पत्र रद्द हुए. चुनाव में 243 मतदाताओं ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया. पांच पदों के लिए सात प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया गया था. इसमें उपाध्यक्ष पद पर पुअनि श्रीकांत कुमार, सचिव पद पर सअनि संतोष राय और संयुक्त सचिव पद पर सअनि अमलेश कुमार निर्विरोध चुने गये.
पर्यवेक्षक झारखंड पुलिस एसोसिएशन रांची प्रक्षेत्र शाखा के मंत्री धर्मेंद्र सिंह ने चुनाव परिणाम घोषित किया. वहीं नवनियुक्त पदाधिकारियों ने चुनाव के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गयी है. उसे वे पूरी ईमानदारी से निभायेंगे. यह भी कहा कि एसोसिएशन में सुधार और बदलाव लाना है, ताकि पुलिसकर्मियों को बेहतर सुविधाएं मिले. पुलिस की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता हो. नवनियुक्त पदाधिकारियों का कार्यकाल 3 साल का होगा. बताया कि इस कार्यकाल में वे एसोसिएशन में नई योजनाओं और सुधारों को लागू करेंगे. चुनाव में सफलता के बाद यह उम्मीद जताई जा रही है कि पुलिस संगठन में नयी दृष्टिकोण और कार्यप्रणाली से एसोसिएशन को नई दिशा मिलेगी.