Chaibasa. गुवा थाना में पदस्थापित (एएसआई) अजय सिंह के खिलाफ गुवा की महिला ने उसे घर से जबरन उठाकर सुनसान जगह पर लेजाकर दुष्कर्म के असफल प्रयास करने का गंभीर आरोप लगाया है. पीड़ित महिला सेल की गुवा खदान में कार्यरत ठेका श्रमिक की पत्नी है. उसने घटना की आपबीती सुनाते हुए कहा कि घटना बीते 30 दिसंबर की रात लगभग 10-10.30 बजे के बीच की है. घटना वाली रात उनके पति रात्रि पाली की ड्यूटी के लिए घर से चले गये थे. वह घर पर अकेली थी. इसी दौरान एएसआई अजय सिंह खुद बाइक से हमारे घर पर आये. उन्होंने कि तुम्हारा पति तुम्हारी हत्या करने की साजिश रच रहा है. इसक बाद गुवा एरोड्राम के पास ले जाकर गलत करने का प्रयास किया.
जिला परिषद सदस्य देवकी कुमारी ने कहा कि गुवा कि पीड़िता के साथ एएसआई अजय सिंह ने जो कृत्य किया है वह क्षमा योग्य नहीं है. यह घटना काफी शर्मनाक है. इधर, दोषी एएसआई के खिलाफ कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी है. घटना की सूचना गुवा थाना पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक, एसडीपीओ, इन्स्पेक्टर को शुक्रवार को दिये जाने के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एएसआई अजय सिंह के खिलाफ निलम्बन व अन्य विभागीय कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी है. साथ हीं मामले की जांच भी उच्च पुलिस पदाधिकारियों ने प्रारम्भ कर दी है.