Chakardharpur.चक्रधरपुर के बूढ़ीगोड़ा मैदान में रविवार को मंईयां सम्मान यात्रा का आयोजन हुआ. सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री की पत्नी सह गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन ने मंईयां सम्मान योजना से आधी आबादी को मान, सम्मान और अधिकार दिलाने का प्रयास किया है. भाजपा मंईयां योजना को बंद कराने की साजिश रच रही है. विपक्ष के बहकावे में नहीं आयें. उन्होंने कहा कि हमारा झारखंड संगठित हैं. सभी धर्म के लोग इस राज्य में संगठित हैं. महागठबंधन के सभी दल संगठित हैं. बेटे, भाई के रूप में हेमंत सोरेन काम कर रहे हैं. अलग राज्य बना, तो भाजपा के मुख्यमंत्री ने 27 प्रतिशत ओबीसी का आरक्षण घटाकर 14 प्रतिशत कर दिया था, पर हेमंत सरकार झारखंड को आगे ले जाने की सोच रखते हैं. कल्पना सोरेन ने कहा कि झारखंड में बहुरुपिये घूम रहे हैं. जाति, धर्म के नाम पर बरगलाने का काम किया जा रहा है. भाजपा नहीं चाहती कि मां, बेटी, युवा और किसान खुश रहें. केंद्र सरकार ने झारखंड का पैसा दबाकर रखा है. केंद्र सरकार से भीख नहीं, अपना हक मांगा जा रहा है. झामुमो के जिलाध्यक्ष सह विधायक सुखराम उरांव ने स्वागत भाषण में कहा कि मंईयां सम्मान योजना महिला सशक्तिकरण में मील का पत्थर साबित हो रहा है. पर्व-त्योहारों के अवसर पर सरकार ने महिलाओं को तोहफा भेंट किया है. केबिनेट मंत्री दीपिका पांडेय ने कहा कि एक साल में 12 हजार रुपये महिलाओं को दिया जा रहा है. यह देश के लिए ऐतिहासिक है.
Chakradharpur ‘Maiyan Samman Yatra’: मंईयां योजना से आधी आबादी को मिला मान-सम्मान, विपक्ष बंद कराने की कर रहा साजिश, बहकावे में न आयें : कल्पना सोरेन
Related tags :