
Chakradharpur. चक्रधरपुर रेल मंडल ने सतर्कता आदेश जारी किया है. इसे लेकर नक्सल प्रभावित इलाकों के रेलवे स्टेशनों व रात में इन इलाकों से गुजरने वाली ट्रेनों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. संभावित नक्सली घटना पर चक्रधरपुर रेल मंडल के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त पी शंकर कुट्टी ने रेलवे परिचालन व इंजीनियरिंग विभाग, सुरक्षा बलों व ट्रैक पेट्रोलिंग कर्मियों को सतर्कता आदेश जारी किया है. इसमें कहा गया है कि सीपीआई माओवादी के कार्यकर्ता अपने गढ़ क्षेत्रों में गणतंत्र दिवस को काला दिवस के रुप में मना सकते हैं. इसे लेकर रेल मंडल के संवेदनशील इलाकों में नक्सली घटनाओं की संभावनाऐं जतायी है. उन्होंने कहा कि ट्रेन की आवाजाही में अचानक व्यवधान सहित रेलवे बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचाने की आंशका है.
