Chakradharpur. चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गयी. स्टेशन क्षेत्र में बनीं 38 दुकानों को तोड़कर जमीन खाली करा लिया गया. सुबह 11 बजे से चक्रधरपुर स्टेशन क्षेत्र से दुकानों को हटाने की कवायद शुरू हुई. कार्यकारी दंडाधिकारी सुरेश सिन्हा के नेतृत्व में आरपीएफ व काफी संख्या में पुलिस के जवान पहुंचे. बुलडोजर से से दुकानों को ढहाना शुरू कर दिया. रेलवे टीम शाम तक दुकानों को ढहाने की कार्रवाई करती रही. दिनभर चली कार्रवाई में 32 दुकानों को तोड़ दिया गया. शुक्रवार को 6 दुकानों को हटाया गया था. इस अभियान में एइएन राजीव कुमार, चक्रधरपुर थाना प्रभारी राजीव रंजन, आरपीएफ ओसी प्रभारी विक्रम सिंह, आइओडब्ल्यू मनीष कुमार व आरपीएफ व पुलिस बल एवं ग्रुप डी रेलकर्मी शामिल हुए. दुकानदार अपनी सामानों की सुरक्षा में जुटे रहे.
Chakradharpur Railway: चक्रधरपुर में अतिक्रमण के खिलाफ रेलवे का चला बुलडोजर, स्टेशन क्षेत्र से दुकानें हटायी गयीं, विरोध को देखते हुए तैनात रही आरपीएफ
Related tags :