Jamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Jharkhand Election: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बोले, नकद सहित वोटरों को लुभाने वाली हर चीजों पर नजर रखें अफसर

Ranchi. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार ने आचार संहिता की अवधि के दौरान नकद के अलावा मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए इस्तेमाल की जानेवाली अन्य चीजों पर भी पैनी नजर रखने का निर्देश दिया है. उन्होंने शुक्रवार को राज्य की सभी प्रवर्तन एजेंसियों के अधिकारियों के साथ बैठक कर अन्य संस्थाओं के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कार्रवाई करने के लिए कहा. श्री रवि कुमार ने कहा कि सभी प्रत्याशियों को सामान अवसर प्रदान करने और स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए सम्मिलित प्रयास करने की जरूरत है. आरबीआइ के पदाधिकारी संदिग्ध लेन-देन और बल्क ट्रांजेक्शन पर ध्यान रखें. संदिग्ध लेन-देन की सूचना मुख्यालय से साझा करते हुए बैंक एकाउंट सीज करें. यातायात, वन विभाग, एयरपोर्ट अथॉरिटी, मद्य निषेध विभाग, ईडी, कस्टम विभाग व आयकर विभाग पूरी मुस्तैदी से काम करे.

उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए कई तरह की वस्तुएं बांटी जाती हैं. इस पर कड़ी नजर रखें. सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध शराब, ड्रग्स आदि के आवागमन की संभावना के मद्दनेजर सीमावर्ती राज्यों व जिलों में निर्मित चेकपोस्टों पर सीसीटीवी से निगरानी करें. चेकपोस्टों की मॉनिटरिंग जिला मुख्यालय व राज्य स्तर से वेबकास्टिंग के माध्यम से करें.

मौके पर राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी एवी होमकर, अवर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नेहा अरोड़ा सहित सभी प्रवर्तन एजेंसियों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now