
पटना.बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में कनीय अभियंता (असैनिक/ यांत्रिक/ विद्युत) के पद पर नियुक्ति के लिए चयनित कुल 6,341 अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चार फरवरी मंगलवार को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे.
बिहार सरकार के विभागों द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह 4 फरवरी 2025 को सुबह 8 बजे से बापू सभागार, पटना में आयोजित किया जाएगा.
राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में कनीय अभियंता (असैनिक/ यांत्रिक/ विद्युत) के 6,341 पदों पर नियुक्ति के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन बिहार तकनीकी सेवा आयोग द्वारा विज्ञापन संख्या. 01/2019 के अंतर्गत किया गया है.
इनमें से जल संसाधन विभाग को आवंटित 2,338 अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग एवं सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया विभाग द्वारा 14 से 19 जनवरी 2025 तक सफलतापूर्वक संपन्न हुई तथा अनुपस्थित अभ्यर्थियों की भी काउंसेलिंग एवं सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया विभाग द्वारा 24 जनवरी 2025 को सफलतापूर्वक संपन्न कर ली गई है.
काउंसेलिंग में शामिल पदाधिकारियों से विभाग को सकारात्मक रिस्पांस प्राप्त हुआ. काउंसेलिंग में अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को एक और मौका दिया गया.
इसी तर्ज पर राज्य सरकार के अन्य विभागों में भी जनवरी के मध्य में काउंसेलिंग की प्रक्रिया संपन्न हुई. सभी चयनित अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा नियुक्ति पत्र सौंपे जाने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. कार्यक्रम में कई अन्य वरिष्ठ नेता और संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.
