रांची. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार को हेमंत सरकार पर वादा खिलाफी का बड़ा आरोप लगाया.साथ ही कहा कि राज्य सरकार घोषणाओं के अनुरूप अविलंब प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए वर्ष भर का कैलेंडर जारी कर नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ करे.
मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन ने पहली कैबिनेट बैठक के बाद एक जनवरी, 2025 से पूर्व जेपीएससी और जेएसएससी परीक्षाओं के लिए नियुक्ति कैलेंडर जारी करने की घोषणा की थी लेकिन आज वर्ष का अंतिम दिन बिना कैलेंडर की घोषणा के बीत गया. उन्होंने कहा कि साल का अंतिम दिन भी बीतने को है लेकिन अब तक परीक्षा परिणाम या कैलेंडर जारी करने की कोई पहल नहीं की गई है.
ऐसा लगता है कि राज्य सरकार फिर अपनी पुरानी चाल से ही चलेगी. मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को संबोधित करते हुए कहा कि झूठ बोलने की भी कोई सीमा होती है. मुख्यमंत्री पद की गरिमा का सम्मान करिए और झूठ बोलने की आदत छोड़कर प्रतियोगी परीक्षाओं का पारदर्शी क्रियान्वयन शुरू कीजिए.