FeaturedJamshedpur NewsSlider

Chowkidar Recruitment Exam: पूर्वी सिंहभूम में आज होगी चौकीदार भर्ती परीक्षा, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारियों को कदाचार मुक्त परीक्षा कराने की जिम्मेदारी

Jamshedpur. पूर्वी सिंहभूम जिला में चौकीदार भर्ती की लिखित परीक्षा 22 दिसंबर को होगी. निष्पक्ष, कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए प्रतिनियुक्त स्टैटिक, गश्ती, उड़नदस्ता दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारियों की ब्रीफिंग शनिवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित हुई. ब्रीफिंग में सिटी एसपी ऋषभ गर्ग, एडीसी भगीरथ प्रसाद ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने बताया कि लिखित परीक्षा पूर्वाहन 11 बजे से अपराह्न 12:30 बजे तक आयोजित है.

परीक्षा के दौरान शांति एवं विधि व्यवस्था संधारण के साथ-साथ निष्पक्ष, कदाचार मुक्त, स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी से निगरानी की जायेगी. इसके अलावे वीडियोग्राफर की प्रतिनियुक्ति भी की जायेगी. परीक्षा कक्ष में इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी, प्रत्येक परीक्षार्थियों का फ्रीस्किंग किया जायेगा. उन्होंने प्रतिनियुक्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्धारित समय से दो घंटे पूर्व अपने निर्धारित स्थान पर पहुंच जाए.

परीक्षा के दौरान अफवाह की स्थिति न हो इसके लिए प्रतिनियुक्त अधिकारियों को सतर्क, सजग एवं त्वरित कार्रवाई करते हुए नियंत्रण कक्ष तथा वरीय अधिकारियों को सूचित करने का निर्देश दिया. रूरल एसपी ने कहा कि परीक्षा केंद्रों एवं उसके आस-पास शांति एवं विधि व्यवस्था के निमित पुलिस बल सदैव भ्रमणशील रहेंगे. प्रत्येक परीक्षा केंद्र में महिला पुलिस की अलग से तैनाती रहेगी. बैठक में कार्यपालक दंडाधिकारी मृत्युंजय कुमार, डीएसपी भोला प्रसाद सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now