Jamshedpur. सीएसआइआर- एनएमएल में एमसीबीए कॉर्पोरेट प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन शुक्रवार को हुआ. यहां स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया के विभिन्न संयंत्रों से एक्जीक्यूटिव ट्रेनी को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षुओं को मिनरल कैरैक्टाइजेशन बेनिफिसियेशन एवं एग्लोमोरेशन विषय पर ट्रेनिंग दी गयी. उन्होंने एनएमएल में हो रहे अनुसंधान व विकास कार्यों की सराहना की. बोलानी माइंस से आये उप महाप्रबंधक विभूति नारायण सिंह ने कहा कि लो ग्रेड आयरन ओर को यूटिलाइज करने का तरीका बताया गया है, वो काफी कारगर साबित होगा. स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड रिसर्च के क्षेत्र में एनएमएल के साथ मिलकर कार्य करेगी, ताकि हमारा उत्पादन एवं गुणवत्ता में बढ़ावा मिल सके. कार्यक्रम के उप संयोजक अभिषेक कुमार ने कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम तीन से छह दिसंबर तक प्रतिदिन दो सत्र में आयोजित किया गया था.
CSIR-NML में हुआ कॉर्पोरेट प्रशिक्षण शिविर का समापन, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के विभिन्न संयंत्रों से पहुंचे थे एक्जीक्यूटिव ट्रेनी
Related tags :