
Baharagora. मंत्री दीपक बीरूवा शुक्रवार की शाम को बहरागोड़ा बाजार स्थित शीतला मंदिर पहुंचे. मां शीतला के समक्ष विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की. माथा टेक कर क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की. इस अवसर पर विधायक समीर कुमार मोहंती भी शामिल हुए. उन्होंने गुलदस्ता देखकर मंत्री का स्वागत किया. किसके साथ ही क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं को अवगत कराया. मंत्री के आगमन को लेकर कुछ देर तक यातायात करने में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. मौके पर गुरुचरण माडी, रासबिहारी साह आदि उपस्थित थे.
