
Jamshedpur. समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त अनन्य मित्तल ने मंगलवार को जनता दरबार में आमजनों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना तथा समयबद्ध कार्रवाई को लेकर आश्वस्त किया. इस दौरान 60 फरियादियों ने व्यक्तिगत व सामाजिक मुद्दों को उपायुक्त के समक्ष रखा, जिन पर उन्होंने यथोचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. इस दौरान लोगों ने मूलभूत सुविधाओं व समस्याओं को लेकर उपायुक्त अनन्य मित्तल का ध्यान आकृष्ट कराया, जिस पर उन्होंने कार्रवाई को लेकर आश्वस्त किया. इस दौरान कई आवेदनों का ऑन द स्पॉट समाधान भी किया गया, जिन्हें विभागीय पदाधिकारी को अग्रसारित कर समयबद्ध कार्रवाई के लिए निर्देशित किया.
