Dhanbad : बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के अंतगर्त विकास नगर में एक युवक की हत्या की ख़बर से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक युवक कोयला कारोबारी पप्पू मंडल के पास काम करता था . रोज़ की तरह घटना के दिन भी घर से काम पर गया लेकिन वापस नहीं आया, तब परिजन खोज बिन करने लगे उसी दौरान परिजन को ख़बर मिली कि उनके बेटे की हत्या हो गई हैं . मृतक की बॉडी एक नाले में मिली. मौके पर बैंक मोड़ थाना की टीम दल बल के साथ घटना घटनास्थल पर पहुंची और हत्या के आरोप में आकाश कुमार शर्मा नामक युवक को पकड़ कर थाना ले आई. बैंक मोड़ की पुलिस बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
परिजनों ने बैंक मोड़ थाने का घेराव किया
वही परिजन एवं स्थानीय लोगों ने हत्यारा को उन लोगों के हवाले करने को लेकर बैंक मोड़ थाने का घेराव किया व बैंक मोड़ के सामने मुख्य मार्ग पर टायर जलाकर यातायात बाधित किया. जबरदस्ती बैंक मोड़ थाने में घुसने के प्रयास के दौरान पुलिस ने लाठी चार्जकर रोड जाम करने वाले को भगाकर यातायात को सुगम किया. वहीं पुलिस मामले की जांच में जूट गई है. थाना प्रभारी लव कुमार ने बताया कि मामले का अनुसंधान जल्द कर लिया जायगा. हत्त्यारे को बक्शा नहीं जाएगा.