![](https://laharchakra.com/wp-content/uploads/2024/12/realty-add.jpg)
दिनदहाड़े मोबाइल छिंतई में असफल होने पर सहयोगियों के सहयोग से अपराधी ने किया मारपीट,मोबाइल नहीं देने हुई मारपीट से पूरा गमछी हुआ खून से लाल।
![](https://laharchakra.com/wp-content/uploads/2022/07/IMG-20220708-WA0040-300x135.jpg)
सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत टीचर ट्रेनिंग मोड़ गम्हरिया के पास लगभग शाम 5:30 बजे लाल बाबू यादव के लड़के भीम यादव द्वारा मोबाइल छिंतई किया जा रहा था ।जिसके विरोध करने पर और अपने साथियों को फोन करके बुला लिया गया और मारपीट कराया गया ,जिसमें दो आदमी को चोट लगी है और आदमी को खून निकल गया है। खून निकलने से गमछी पूरे लाले लाल हो गया ।
पूरे घटने की सूचना मौजूद लोगों द्वारा आदित्यपुर थाने को दी गई। ज्ञात हो कि छिनताई कर रहे लोगों को स्थानीय लोगों द्वारा दौड़ाया गया तो अपराधी अपना मोटरसाइकिल छोड़कर भाग गया है।
दिनदहाड़े इस तरह की हो रही घटना से आम जनता में काफी आक्रोश देखा गया
ए के मिश्रा
![](https://laharchakra.com/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Image-2024-10-15-at-12.29.50-PM.jpeg)
![](https://laharchakra.com/wp-content/uploads/2024/12/GOLDI-TIWARY.jpg)