कोलकाता. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित सरकारी आरजी कर अस्पताल में पिछले साल अगस्त में एक महिला प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ दुष्कर्म व हत्या के मामले में दोषी करार दिये गये संजय रॉय को यहां की एक अदालत सोमवार को सजा सुनायेगी. राय को जिन धाराओं के तहत दोषी करार दिया गया है, उसमें उसे न्यूनतम आजीवन कारावास, जबकि अधिकतम मौत की सजा हो सकती है.
पिछले वर्ष नौ अगस्त को अस्पताल में हुए इस जघन्य अपराध के कारण देश भर में आक्रोश फैल गया था और लंबे समय तक विरोध प्रदर्शन चला, जो जारी है. न्यायाधीश ने फैसला सुनाते हुए कहा कि राय का बयान सोमवार को दोपहर 12:30 बजे सुना जायेगा और उसके बाद सजा सुनायी जायेगी.
संजय राय की मां ने रविवार को कहा कि अगर उनका बेटा दोषी है, तो उसे उसके किए की सजा मिलनी चाहिए, फिर चाहे वह सजा फांसी ही क्यों न हो. संजय की मां मालती रॉय ने कहा कि वह अकेले में रोयेंगी और उसकी सजा को नियति मानकर स्वीकार करेंगी. एक महिला और तीन बेटियों की मां होने के नाते मैं उस महिला डॉक्टर की मां की पीड़ा और तकलीफ को महसूस कर सकती हूं. संजय से मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा, नहीं. मैं क्यों जाऊंगी? अगर आरोप झूठे पाये जाते तो मैं खराब सेहत के बावजूद उससे मिलने की कोशिश करती.