Breaking NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsSlider

Dolfin in Chilka: ओडिशा के चिल्का झील में 2023 में दो प्रजातियों की 173 डॉल्फिन, 2025 में फिर गिनती शुरू

Berhampur. ओडिशा की चिल्का झील में सोमवार से डॉल्फिन की गणना शुरू हुई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारियों, शोधार्थियों, छात्रों और विशेषज्ञों सहित 100 से अधिक लोगों ने झील में डॉल्फिन की गणना प्रक्रिया में भाग लिया. चिल्का वन्यजीव प्रभाग द्वारा चिल्का विकास प्राधिकरण के सहयोग से यह वार्षिक गणना की जा रही है.

प्रभागीय वन अधिकारी अमलान नायक ने बताया कि 18 समूह डॉल्फिन की गिनती कर रहे हैं और हर समूह में पांच से छह लोग शामिल हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें मानचित्र, दूरबीन, ‘स्पॉटिंग स्कोप’, ‘जीपीएस डिवाइस’ और नोटबुक जैसे संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं.

अधिकारी ने कहा कि तीन दिवसीय कवायद के दौरान झील में नौकाओं का परिचालन नहीं होगा. पिछले साल की गणना प्रतिकूल मौसम में हुई थी और सरकार द्वारा आंकड़े जारी नहीं किए गए थे. झील में 2023 में दो प्रजातियों की 173 डॉल्फिन पाई गईं. डॉल्फिन को अंतरराष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ (आईयूसीएन) की ‘रेड लिस्ट’ में संकटग्रस्त प्रजातियों के रूप में वर्गीकृत किया गया है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now