FeaturedJamshedpur NewsSlider

13-14 जनवरी को आयोजित होगा दुमुहानी संगम, बनारस से आये 11 पुरोहित करायेंगे गंगा आरती

  • हिन्दू उत्सव समिति की बैठक में लिये गये कई निर्णय 

जमशेदपुर. दुमुहानी संगम महोत्सव 13,14 जनवरी की तैयारी को लेकर हिन्दू उत्सव समिति ने बिस्टुपुर स्थित गोस्वामी मंदिर में बैठक बुलायी. इसमें इस साल भी सोनारी स्थित दुमुहानी घाट पर हिन्दू उत्सव समिति व उम्मीद एक अभियान के संयुक्त तत्वाधान में दुमुहानी संगम महोत्सव-2025 का आयोजन 13 ओर 14 जनवरी करने का निर्णय लिया गया.

संगम तट पर बनारस ओर हरिद्वार के तर्ज पर ही भव्य गंगा आरती का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम में 13 जनवरी को संध्या बेला पर , पर्यावण व नदी संरक्षण पर व्याख्यान होगा तत्पश्चात सांस्कृतिक भजन संध्या का आयोजन होगा. 13 तारीख को ही जमशेदपुर के ऐसे युवाओं को सम्मानित किया जाएगा जो समाज व धर्म क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. 14 तारीख को नदी पूजन,एवं आकर्षण का केंद्र भगवती स्वरूपा स्वर्ण रेखा की भव्य आरती(गंगा आरती) की जायेगी.

समिति के अध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह ने कहा कि पिछले साल की तरह इस साल भी कार्यक्रम में हजारों हजार लोग महाआरती में शामिल होंगे. इस बार एक लाख श्रद्धालुओं की व्यवस्था की गयी है. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वर्णरेखा नदी को आस्था से जोड़कर इसके वर्तमान स्वरूप को बचाये रखना और उसे प्रदूषित होने को लेकर चिंता जताना है.

भव्य आरती के लिए बनारस से 11 पुरोहित को बुलाया जा रहा है, जो पारंपरिक परिधान में 48 मिनट का गंगा आरती को सम्पन्न करायेंगे. बैठक में संरक्षक शिवशंकर सिंह, उद्योगपति ओर सामाजिक कार्यकर्ता रूपेश कटिहार, अश्वनी झा,हिन्दू उत्सव समिति अधिवक्ता रविप्रकाश सिंह,नवनीत सिंह,आरएसएस से संजय कुमार, अनिशा सिन्हा,सुखदेव सिंह, अक्षय कौड़ा, अभिमन्यु प्रताप, शक्ति प्रामाणिक,सामाजिक कार्यकर्ता सन्नी सिंह, हेमंत ,राहुल सिंह,विपुल,हरमिंदर कौर,अभिनाश आदि उपस्थित थे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now