Chaibasa. पश्चिमी सिंहभूम जिले के टेबो थाना अंतर्गत तोमरोंग गांव के पास जंगल में शनिवार को जिला पुलिस और नक्सली संगठन पीएलएफआइ के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें पीएलएफआइ के एरिया कमांडर लंबू की मौत हो गयी. मुठभेड़ के बाद सर्च अभियान में पुलिस ने एक शव बरामद किया. उसकी पहचान बंदगांव थाना क्षेत्र के जिकिलता गांव निवासी पीएलएफआइ के एरिया कमांडर रांडुग बोदरा उर्फ लंबू उर्फ टीरा बोदरा के रूप में की गयी. सुरक्षा बलों ने रांडुग बोदरा के पास से मुठभेड़ के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाला हथियार, कारतूस एवं अन्य सामान बरामद किया है. उसके खिलाफ पश्चिमी सिंहभूम और खूंटी जिले के थानों में 29 से अधिक मामले दर्ज हैं.
बरामद सामान
1. दो पिस्टल,
2. 7.65 एमएम पिस्टल के चार जिन्दा कारतूस
3. खोखा दो पीस
4. पीएलएफआइ लेवी रसीद
5. सात मोबाइल फोन
6. 10 पीस सिम कार्ड
7. एक पिट्ठु बैग,
8. दो मोटरसाइकिल की चाबी
9. एक लाख 32 हजार दो सौ चालीस रुपये नगद