FeaturedJamshedpur NewsSlider

Encroachment removed in Mango: मानगो में ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर करने की कोशिश में जुटा प्रशासन, दुकानों पर चला डंडा, हटाया गया एक्सटेंशन, दोबारा अतिक्रमण करने पर कार्रवाई की चेतावनी

Jamshedpur.उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देश पर जिला प्रशासन मानगो में ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर करने की कोशिश में जुटा है. मंगलवार को भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. सड़क किनारे अस्थायी रूप से बैठने वाले सब्जी विक्रेताओं, ठेला-खोमचे वाले पर प्रशासन का डंडा चला. साथ ही दुकानदारों से सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. कई दुकानों से एक्सटेंशन हटाया गया. दोबारा अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी दी गयी. जिला प्रशासन की ओर से इस माह तीसरी बार अतिक्रमण हटाया गया. अतिक्रमण हटाने के साथ साथ ट्रैफिक रेगुलेट करने के लिए ट्रैफिक पुलिस जवानों की संख्या बढ़ायी गयी है, ताकि जाम नहीं लगे. जिला प्रशासन के स्तर से मानगो में ट्रैफिक व्यवस्था की लगातार समीक्षा कर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं

अब सड़क किनारे दुकान लगाने पर होगी अब कानूनी कार्रवाई

अभियान के दौरान दुकानदारों को चेतावनी दी गयी कि जानमाल की सुरक्षा को देखते हुए खुले स्थान पर दुकान लगायें. दोबारा से अतिक्रमण करने पर अब प्रशासन विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई करने के लिए बाध्य होगी. मानगो में ट्रैफिक समस्या के निदान को लेकर मंगलवार को मानगो चौक से अतिक्रमण हटाओ अभियान दोपहर एक बजे चलाया गया. दंडाधिकारी के रूप में मानगो नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त आकिब जावेद और नगर प्रबंधक प्रदीप कुमार की देखरेख में पूरा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. मौके पर स्थानीय थाना के पुलिस के अलावा क्यूआरटी सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किये गये थे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now