Crime NewsFeaturedJharkhand NewsSlider

DUMKA : साइकिल वितरण में अवैध वसूली के आरोप में प्रभारी प्रधानाध्यापक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

दुमका.स्कूली छात्रों के बीच निःशुल्क साइकिल वितरण के एवज में छात्रों से अवैध वसूली के आरोप में जिले के रामगढ़ प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, आलूबाडा के प्रभारी प्रधानाध्यापक शिवनारायण प्रसाद के खिलाफ हंसडीहा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने का मामला गुरुवार को प्रकाश में आया है.

प्राथमिकी दर्ज बीईईओ मुकुंद मरांडी के लिखित आवेदन पर हुआ. कल्याण विभाग के जरिये छात्रों के निःशुल्क साईकिल वितरण में छात्रों से अवैध वसूली की जांच के लिए गठित प्रशासनिक टीम ने मामले की प्रारंभिक जांच के बाद उन्हें प्रथम दृष्टया दोषी पाया है. आरोपित प्राध्यानाध्यापक शिवनारायण प्रसाद के विरुद्ध थाना कांड संख्या 09/2025 के तहत बीएनएस की धारा 173 के तहत हंसडीहा थाना में बुधवार की देर रात प्राथमिकी दर्ज हुई.

कल्याण विभाग के जरिये स्कूली छात्रों के बीच निःशुल्क वितरित किए जाने वाली साइकिल के लिए भदवारी-नोनीहाट में शिक्षा विभाग द्वारा कलस्टर केंद्र, नोनीहाट हाई स्कूल को बनाया गया है. बीते मंगलवार को इस केंद्र में रामगढ़ प्रखंड के 14 विद्यालय के छात्रों के बीच साइकिल वितरित की जा रही थी. इसमें कुछ विद्यालय के शिक्षकों के जरिये साइकिल के एवज में छात्रों से नाजायज तरीके से प्रति छात्र चार सौ से पांच सौ रूपयों की वसूली का मामला सोशल मीडिया में वायरल हुआ था.

मामले पर संज्ञान लेते हुए पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने अपने सोशल मीडिया नेटवर्क एक्स पर दुमका डीसी को टैग करते हुए मामले की जांच कर दोषी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी. इसके बाद प्रखंड प्रशासन ने मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय जांच टीम का गठन किया था. जांच टीम के साथ डीईओ भूतनाथ रजवार, डीएसई आशीष कुमार हेम्ब्रम एवं रामगढ़ के बीडीओ कमलेंद्र कुमार सिन्हा ने भी बुधवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय, लुटिया एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय आलूबाड़ा जाकर मामले की जांच की थी. साईकिल प्राप्त करने वाले छात्रों से बातचीत करते हुए छात्रों का वायरल वीडियो दिखाकर छात्रों से उनका पक्ष भी जाना था.

अधिकारियों ने विद्यालय में अनुपस्थित छात्रों से उनके घर जाकर भी मामले की जानकारी ली थी. बताया जाता है कि प्रशासनिक जांच में छात्रों ने जांच टीम के समक्ष उत्क्रमित मध्य विद्यालय, आलूबाड़ा के प्रभारी प्रधानाध्यापक शिवनारायण प्रसाद पर लगाए गए आरोपों की पुष्टि हुई. इसके बाद अधिकारियों ने रामगढ़ के बीईईओ को संबंधित शिक्षक के विरुद्ध तत्काल प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया था. वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय लुटिया में पूछताछ के दौरान एक छात्र संगम सिन्हा ने कहा था कि नोनीहाट से साइकिल ऑटो द्वारा घर तक लाने के लिए उसने 400 रुपये छात्रों से वसूले गये थे. साइकिल लाने में 200 रुपये खर्च हुए थे. शेष 200 रुपये उसके द्वारा संबंधित छात्रों को वापस कर दिए गए था.

वहीं कुछ छात्रों ने कहा था कि उन लोगों ने साइकिल को नोनीहाट से खुद चलाकर घर तक लाया था. इसलिए उन लोगों ने किसी को पैसे नहीं दिए थे. किसी भी छात्र ने यहां के शिक्षक विधान चंद्र कुंवर को रुपए देने की बात जांच के दौरान नहीं कही. विद्यालय की साफ-सफाई में कमी, मध्याह्न भोजन योजना तैयार करने वाली रसोईया के जरिये निर्धारित यूनिफॉर्म नहीं पहनने एवं छात्रों की उपस्थिति पंजी संधारित नहीं होने के कारण उत्क्रमित मध्य विद्यालय, लुटिया के प्रभारी प्रधानाध्यापक विधानचंद्र कुंवर के विरुद्ध स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश भी अधिकारियों ने दिया था.

गुरुवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के कारण विद्यालयों में अवकाश रहने के कारण जांच का कार्य नहीं हो सकी. बीईईओ सह जांच समिति के अध्यक्ष मुकुंद मरांडी के अनुसार जांच का कार्य शुक्रवार को भी जारी रहेगा.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now