
Galudih. गालूडीह पुलिस को रविवार को उलदा स्थित हाइवे किनारे हवेली ढाबा के पास 10 वर्षीय बच्चा मिला. जानकारी के अनुसार, शेख नसीम (10 वर्ष) हवेली ढाबा के पास भटक रहा था. ग्रामीणों ने गालूडीह पुलिस को बताया. पुलिस बच्चे को अपने साथ ले गयी. बच्चा अपना नाम शेख नसीम, पिता का नाम हैदर खान और माता का नसीमा बीबी बता रहा है. वह खुद को पश्चिम बंगाल के खड़गपुर का निवासी बताया. बच्चे ने बताया कि घर के पास एक आदमी आया था. उसने कहा- चलो तुमको मौसी घर छोड़ देंगे. उसने स्कूटी पर बैठाया. हवेली ढाबा के पास स्कूटी रुकी, तो मैं भाग गया. फिलहाल पुलिस ने बच्चे को सीडब्ल्यूसी (चाइल्ड वेलफेयर कमेटी) को सौंप दिया है. पुलिस बच्चे के परिजनों का पता लगाने में जुटी है.
