
Galudih. गालूडीह की खड़िया कॉलोनी में मैदान में सोमवार को सार्वजनिक टुसू मेला कमेटी के तत्वावधान में भव्य टुसू मेला का आयोजन किया गया. झुमूर संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें प्रख्यात झुमूर सम्राट संतोष महतो ने अपने गीतों से दर्शकों को खूब झुमाया. मेले में जन सैलाब उमड़ पड़ा. मेले में 35 टुसू प्रतिमाएं लेकर लोग पहुंचे. महिलाओं द्वारा टुसू प्रतिमा के आगे टुसू गीत गाये जा रहे थे. बिसु मुंडा के हाथों प्रथम पुरस्कार काड़ाडूबा की टुसू को 31 हजार और एक भेड़ा देकर पुरस्कृत किया गया. द्वितीय पुरस्कार पदमासाई को 25 हजार व भेड़ा, तृतीय पुरस्कार चाड़री को 15 हजार व भेड़ा देकर सम्मानित किया गया. बाकी सभी टुसू प्रतिमाओं को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. टुसू मेला के दौरान बूगी-बूगी डांस का आयोजन भी किया गया. जो शाम तक चला. कार्यक्रम की शुरुआत एक महिला कलाकार द्वारा बंदना गीत से की गयी. बूगी-बूगी डांस में कोलकाता के कलाकारों ने समां बांधा.
