Slider

अंचल पदाधिकारी के कड़े तेवर से भू माफियाओं में मची हड़कंप, फिर से खाता 57 के सभी प्लॉटों की मापी कर होगी करवाई, हटेंगे अतिक्रमण -सी.ओ.

अंचल पदाधिकारी के कड़े तेवर से भू माफियाओं में मची हड़कंप, फिर से खाता 57 के सभी प्लॉटों की मापी कर होगी करवाई, हटेंगे अतिक्रमण -सी.ओ.
आदित्यपुर थानांतर्गत गम्हरिया अंचल के जमालपुर मौजा के पाश इलाके में स्थित नव प्राथमिक विद्यालय के आस-पास भूमाफियाओं ने भारी संख्या में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा जमा लिया है। अंचल कार्यालय की मिलीभगत से मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जमालपुर मौजा के खाता नंबर 57 (प्लाट नंबर 77 में 70 डिसमिल, 92 में 10 डिसमिल, 126 में 31 डिसमिल, 128 में 13 डिसमिल एवं 220 में 1.94 एकड़) कुल लगभग 3.18 एकड़ से अधिक जमीन पर कब्जा कर लिया गया है।  सूत्रों की माने तो यहां रैयती भूमि की कीमत जहां 30 लाख रुपए कट्ठा है वहीं सरकारी जमीन 5 लाख रुपए कट्ठा बेचा जा रहा है। इससे स्थानीय लोगों में रोष है। लोगों ने कई बार सीओ से सरकारी जमीन से कब्जा हटाने की मांग की है, परंतु कोई फायदा नहीं हुआ है। लहर चक्र में प्रकाशित समाचार एवं वरीय अधिकारियों के आदेश पर गम्हरिया अंचला अधिकारी मनोज कुमार अपनी टीम के साथ स्थल निरीक्षण किए और भू माफियाओं के चंगुल से सरकारी जमीन अतिक्रमण मुक्त कराने की प्रक्रिया शुरू कर दिया गया हैl उक्त बातें अंचला अधिकारी ने संवाददाता को बताया कि फिर से 57 खाता के सभी प्लॉटों की माफी की जाएगी और करवाई कर हर हाल में अतिक्रमण हटाया जाएगाl अंचल अधिकारी के कड़े तेवर को देखकर भू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है और भूमाफिया अपने सेटिंग में लगे हुए हैं ताकि कहीं से कोई राहत मिले सकेl परंतु अंचल अधिकारी द्वारा हर हाल में कहा जा रहा है कि अतिक्रमण हटाने और सभी प्लॉटों की मापी कर करवाई होगी।
वही एक वरीय अधिकारी ने इस पूरे मामले पर कहा कि आवश्यकता पड़ने पर वरीय अधिकारी से भी जांच कराई जा सकती है।
एके मिश्र

Share on Social Media