Ghatshila. घाटशिला के फूलपाल के पास एनएच-18 पर ओवरब्रिज के पास ट्रक और कार के बीच टक्कर हो गयी. हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गयी. हरियाणा के ऊटावड़ निवासी ट्रक चालक शमशाद ने बताया कि वह खड़गपुर से पाइप लेकर हरियाणा जा रहा था. घाटशिला के फूलपाल ओवरब्रिज के पास अचानक ट्रक को ओवरटेक कर कार क्रॉस कर गयी. कार पर जमशेदपुर के चालक समेत सात लोग सवार थे. कार पर सवार किसी भी व्यक्ति को खरोंच तक नहीं पहुंची है. सभी सुरक्षित हैं. पुलिस ने कार और ट्रक को जब्त कर थाना ले आयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Related tags :