नयी दिल्ली. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन के एक मामले में बिहार काडर के आईएएस (भारतीय प्रशासनिक सेवा) अधिकारी संजीव हंस, पूर्व राजद (राष्ट्रीय जनता दल) विधायक गुलाब यादव और अन्य के परिसरों पर छापेमारी कर एक दर्जन से अधिक महंगी घड़ियां, करीब एक किलोग्राम सोने के आभूषण और निवेश संबंधी कुछ कागजात जब्त किए हैं.

संघीय जांच एजेंसी ने मंगलवार को पटना, दिल्ली, अमृतसर, चंडीगढ़ और पुणे में करीब 20 परिसरों पर छापेमारी की. हंस 1997 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और वर्तमान में बिहार ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव हैं. लालू प्रसाद के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व विधायक यादव ने 2015 से 2020 के बीच मधुबनी जिले की झंझारपुर विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व किया था.
पटना पुलिस ने एक महिला से बलात्कार करने, उसे ‘ब्लैकमेल’ करने और उसे जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पिछले साल जनवरी में हंस और यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. महिला ने स्थानीय अदालत का रुख किया था जिसने आदेश पर पुलिस ने यह शिकायत दर्ज की थी.
धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दर्ज ईडी का मामला बिहार पुलिस द्वारा जनवरी 2023 में दर्ज प्राथमिकी से संबंधित है.
सूत्रों ने बताया कि छापेमारी के दौरान ‘राडो’ और ‘रोलेक्स’ ब्रांड की घड़ियों समेत कुल 15 घड़ियां, 1,100 ग्राम सोने के आभूषण और निवेश संबंधी कुछ दस्तावेज जब्त किए गए हैं.
