FeaturedJamshedpur NewsJharkhand NewsPoliticsSlider

Ghatshila Kisan Mela: दारीसाई कृषि विज्ञान केंद्र में जिला स्तरीय किसान मेला और कृषि प्रदर्शनी आयोजित, मंत्री रामदास सोरेन बोले-खेतों तक पानी पहुंचाने का प्रयास कर रही राज्य सरकार

Ghatshila दारीसाई स्थित कृषि विज्ञान केंद्र परसिर में शनिवार को जिला स्तरीय किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन जिला कृषि विभाग और आत्मा परियोजना के संयुक्त तत्वावधान में किया गया. किसान मेला का उद्घाटन मंत्री रामदास सोरेन, बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती ने किया. किसान मेला में रामदास सोरेन ने कहा कि किसानों के लिए कई लाभकारी योजना कृषि विभाग द्वारा संचालित की जा रही हैं. उन्होने योजनाओं को लेकर किसानों के बीच जागरूकता पर जोर दिया. हेमंत सरकार ने संकल्प लिया है कि सभी किसानों के खेतों तक पानी पहुंचे. सरकार खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि आलू के लिए बंगला और मछली के लिए मद्रास पर निर्भर होना पड़ता है. अगर हम खुद इसकी खेती करे तो हमें किसी और पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. समीर मोहंती ने राज्य सरकार द्वारा किसान और कृषि हित में किए जा रहे कार्यों के गिनाया और किसानों की उन्नति से देश व राज्य की उन्नति की बात कही. किसान मेला में कृषि विभाग, उद्यान, भूमि संरक्षण, बैंक, सहकारिता विभाग, मत्स्य, कृषि विज्ञान केंद्र, क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र द्वारा स्टॉल लगाकर किसानों को योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ उनसे आवेदन भी लिए गये.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now