FeaturedJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Ghatshila News: माहलीडीह में अंग्रेजी फिल्म ‘डांसिंग विथ रानी’ की चल रही शूटिंग, अमेरिका से कलाकार पहुंचे, भारत के गांव की कहानी पर आधारित है फिल्म

Ghatshila. घाटशिला के माहलीडीह गांव में इन दिनों विदेशी कलाकारों का जमावड़ा लगा है. ऐसा इसलिए है क्योंकि इनदिनों यहां विदेशी फिल्म की शुटिंग चल रही है. शुक्रवार को पश्चिम बंगाल और अमेरिका से आयी टीम ने फिल्म की शूटिंग की. जानकारी के मुताबिक, यहां ‘डांसिंग विथ रानी’ फिल्म बन रही है. इसकी कहानी ऐसी है कि भारत के गांव से एक महिला विदेश जाती है. उसके पति भी वहीं रहते हैं. इस बीच उसके गांव का स्कूल तोड़कर भवन बना दिया जाता है. वह विदेश से लौटती है, तो इसकी जानकारी अपने पति व पुत्री को देती है. वह इसपर चिंता जाहिर करती है. इस बीच उसका निधन हो जाता है. उसके पति व पुत्री फिर से स्कूल खड़ा करते हैं. यह फिल्म अंग्रेजी में बन रही है. इसके बाद अन्य भाषा में डबिंग होगी. फिल्म में यहां के स्थानीय कलाकारों को भी मौका मिला है. 10 दिनों तक शूटिंग चलेगी. टीम में अमेरिका से आयी महिला व कई पुरुष शामिल हैं. कोलकाता से कई कलाकार भी आये हैं.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now