

Galudih. गालूडीह की जोड़सा पंचायत के बागालगोड़ा गांव के समीप गालूडीह-नरसिंहपुर मुख्य सड़क किनारे मधुमक्खियों के हमले से शुक्रवार सुबह भगदड़ मच गयी. स्कूल जा रहे कई छात्र-छात्राओं और राहगीरों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. चोड़िंदा स्कूल जा रहे पांच बच्चों को मधुमक्खियों ने दौड़ाकर काटा. इससे वहां भगदड़ और चीख-पुकार मच गयी. गांव के लोगों ने आग जलाकर और धुआं करके बच्चों को मधुमक्खियों से बचाया. ग्रामीणों ने बताया कि बागालगोड़ा गांव के पास एक पेड़ पर मधुमक्खियों का छत्ता है. शुक्रवार सुबह मधुमखियों ने हमला करना शुरू कर दिया. बच्चों में दहशत फैल गयी और कई बच्चे रोने लगे. काफी देकर उक्त सड़के से आवागमन बंद हो गया. काफी देकर मधुमक्खियों का भिन्नाहट खत्म हुआ तब जाकर लोग मुख्य सड़क से आवागमन शुरू किया.

