
घाटशिला : प्रखंड अन्तर्गत बांकी पंचायत के पुखुरिया गांव में आंगनबाड़ी सहायिका चयन को लेकर बुधवार को आमसभा का आयोजन किया गया. जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू व सीडीपीओ रीना गुप्ता की देखरेख में आमसभा का आयोजन किया गया. इसमें सुमित्रा टुडू को सहायिका के रूप में चयनित किया गया.

