Ghatshila. घाटशिला की बाघुड़िया पंचायत के काशिया फुटबॉल मैदान में शनिवार को टुसू मेला लगा. यहां टुसू प्रतिमाएं लेकर लोग पहुंचे. . चतरो की टुसू प्रतिमा को प्रथम पुरस्कार में 6 हजार नगद पुरस्कार मिला. वहीं दूसरा पुरस्कार हलुबनी की टुसू को 4 हजार, तृतीय पुरस्कार पायरागुड़ी की टुसू को 3 हजार रुपये मिले. शेष बचे टुसू प्रतिमा को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि सुनील सिंह, पंसस सुशीला सबर, ठाकरा हांसदा, ठाकुर माहली, सुशील सोरेन, रायसेन टुडू, देव कुमार महतो, संजीत टुडू, अनिल हांसदा, मोहंती मुर्मू, उत्पल पात्र, शत्रुघ्न सोरेन, हरिपद सोरेन आदि उपस्थित थे.
Related tags :