Lahar Chakra

Ghatsila By Election: घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में रिकॉर्ड वोटिंग, दोपहर 03 बजे ही मतदान का आंकड़ा 70 प्रतिशत के करीब पहुंचा; 03 @ 69.07%

Ghatsila घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर सोमवार सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ उमड़ पड़ी. मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें यह संकेत दे रही थीं कि लोग लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. दोपहर 03 बजे तक 2.56 लाख मतदाताओं में से 69 प्रतिशत से अधिक ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन क्षेत्र के 300 मतदान केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी है और शुरुआती 4 घंटों में 69.07 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. पूरे निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं खासकर महिलाओं की लंबी कतारें देखी गईं. घाटशिला के बूथ संख्या-1 नरसिंहपुर मध्य विद्यालय में ईवीएम मशीन में तकनीकी खराबी आने के कारण मतदान आधे घंटे देर से शुरू हो सका. हालांकि चुनाव कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए समस्या को शीघ्र ही दूर किया, जिसके बाद मतदान सामान्य रूप से चलता रहा.

बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था
प्रशासन की ओर से बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई. उन्हें मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए वाहनों की सुविधा दी गई. व्हीलचेयर और स्वयंसेवकों की मदद से उन्हें मतदान में सहयोग मिला. इससे यह सुनिश्चित हुआ कि कोई भी मतदाता अपने अधिकार से वंचित न रहे.

Exit mobile version