Site icon Lahar Chakra

Ghatsila By Election: घाटशिला विधानसभा उपचुनाव का विजेता कौन? फैसला कल; सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू, 15 टेबल पर 20 राउंड में गिने जाएंगे मत

Jamshedpur. घाटशिला विधानसभा उपचुनाव मंगलवार को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान सम्पन्न हुआ.अब लोगों को 14 नवंबर (शुक्रवार) का इंतजार है. इस दिन सुबह 8 बजे से मतगणना होगी. इसके बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि यहां किसकी जीत हो रही है. घाटशिला विधानसभा में उपचुनाव जेएमएम के गद्दावर नेता और प्रदेश के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के आकस्मिक निधन के बाद खाली हुई सीट की वजह से हुआ.

वहीं, मतगणना को लेकर कुल 15 टेबल बनाए गए हैं. 20 राउंड में मतगणना होगी. मतदान के दिन सुबह 8 बजे से पहले पहुंचे सर्विस वोट को मतगणना में शामिल किया जाएगा. ईवीएम मशीन को त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था में रखा गया है.

रोमांचक मुकाबले के आसार
घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में भाजपा और झामुमो के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है. चुनावी मैदान में भाजपा की ओर से पूर्व सीएम चंपाई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन और झामुमो से दिवंगत विधायक रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश चंद्र सोरेन आमने-सामने हैं. 2024 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर झामुमो के रामदास सोरेन ने बाबूलाल सोरेन को शिकस्त दी थी. विधानसभा चुनाव में रामदास सोरेन को 98356 वोट मिले थे. जबकि बाबू लाल सोरेन को 75910 मत प्राप्त हुआ था.

कब किसने दर्ज की जीत
हालांकि, बताते चलें कि झारखंड राज्य बनने के बाद साल 2005 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान घाटशिला सीट पर कांग्रेस के प्रदीप कुमार बलमुचू ने जीत दर्ज कराई थी. 2009 के इलेक्शन में जेएमएम के टिकट पर रामदास सोरेन की जीत हुई. 2014 के चुनाव में भाजपा के लक्ष्मण टुडू यहां से विधायक चुने गए. 2019 के चुनाव में जेएमएम के रामदास सोरेन ने जीत दर्ज की 2024 के विधानसभा चुनाव में भी रामदास सोरेन जीते.

Exit mobile version