Goilkera. गोइलकेरा थाना की आराहासा पंचायत में आठ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बच्ची के परिजनों ने इस मामले में गोइलकेरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी नंदलाल बहांदा (40) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. बच्ची को मेडिकल जांच के लिए चाईबासा भेजा गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी नंदलाल ने बच्ची को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया और दुष्कर्म किया. बच्ची ने घर पहुंचकर मामले की जानकारी परिजनों को दी. इसके बाद परिजन बच्ची को लेकर थाना पहुंचे. पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
Related tags :