Jamshedpur. महाकुंभ के लिए प्रयागराज जाने वालों के लिए खुशखबरी है. दक्षिण पूर्व रेलवे ने जो 14 स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया था, इसके तहत 19 जनवरी को टाटानगर से महाकुंभ के लिए पहली स्पेशल ट्रेन रवाना होने जा रही है. यह ट्रेन टाटा से टुंडला तक जायेगी. स्पेशल ट्रेन में होने वाली भीड़ को देखते हुए आरपीएफ व जीआरपी के द्वारा तैयारी कर ली गयी है. इसको लेकर शनिवार की सुबह से ही रेल थाना पुलिस के जवान प्लेटफार्म पर सुरक्षा ड्यूटी कर रहे थे. इस स्पेशल ट्रेन में यात्रियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो इसको लेकर टाटानगर स्टेशन पर तीन दिनों से आरपीएफ और जीआरपी की चौकसी बड़ी है. इस ट्रेन में यात्रियों को टिकट नहीं मिल रहा है. इसमें स्लीपर में 150 से ज्यादा वेटिंग लिस्ट चल रही है वहीं अन्य क्लास में भी वेटिंग लिस्ट चल रही है.
Good News: महाकुंभ जाने वालों के लिए खुशखबरी, टाटानगर से कल रवाना होगी MahaKumbh Special Train
Related tags :