GudaBanda. गुड़ाबांदा क्षेत्र में जंगली हाथियों का उत्पात जारी है. इससे लोग दहशत में हैं. गुरुवार रात जंगली हाथियों ने बालीजुड़ी पंचायत स्थित लाड़काबासा गांव के बुरुडीह टोला में घरों को ध्वस्त कर दिया. घर में बंधे जानवरों को रौंद कर मार दिया. घर में रखे धान हाथी खा गये. बालीजुड़ी गांव के सुनील प्रधान के एक बीघा जमीन पर लगे आलू को भी रौंद कर बर्बाद कर दिया. उसी गांव के एक अन्य किसान के खेत में लगे सब्जी की फसल को नष्ट कर दिया. शुक्रवार को पीड़ित के घर जाकर क्षति का जायजा लिया. तिरपाल दिया व वनकर्मी अभिलाष महतो को जल्द क्षतिपूर्ति देने के लिए आवश्यक पहल करने का निर्देश दिया. लोगों ने विभाग से तत्काल क्षतिपूर्ति राशि का भुगतान करने की भी मांग भी की है.
Related tags :