Gumla. गुमला जिले के घाघरा प्रखंड मुख्यालय स्थित पाकरटोली में कंप्यूटर इंजीनियर गौतम भगत(24) ने मंगलवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह प्रदेश महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष बॉबी भगत का बड़ा पुत्र था. परिजनों ने बताया कि गौतम ने चंडीगढ़ में रहकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई थी. उसके बाद नौकरी भी की. उस दौरान उसने कई देशों में जाकर कंप्यूटर से संबंधित सेमिनार में भाग लिया था और ट्रेनिंग भी ली थी.
बाद में नौकरी छोड़कर वह अपने पिता का व्यापार संभाल रहा था. परिजनों के मुताबिक गौतम रोजाना सुबह से देर तक पढ़ाई करता था. अपने कमरे से वह दोपहर के बाद निकलता था. मंगलवार को भी वह अपने कमरे में दरवाजा बंद कर सो रहा था. परिवार के लोगों को लगा कि गौतम देर से उठता है, तो उठ ही जायेगा. इधर, कांग्रेस नेत्री बॉबी भगत ने ‘नारी न्याय सदस्य सम्मान’ को लेकर मंगलवार को कार्यक्रम का आयोजन किया था. शाम 6:00 बजे जब वह घर लौटीं, तब भी गौतम का कमरा बंद था. आशंका होने पर परिजन कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर घुस, तो देखा कि गौतम का शव फंदे से लटक रहा था