Crime NewsJharkhand NewsSlider

Gumla Crime: पति ने स्वेटर पहनाने के लिए कहा, तो रेत दिया डेढ़ साल की बेटी का गला, फिर बैठी रही शव के बगल में

Gumla. गुमला में एक मां ने अपनी डेढ़ साल की बेटी का गला रेत दिया. इसके बाद शव के बगल में बैठ गयी. अत्याधिक ठंड को देखते हुए पति ने बेटी को स्वेटर पहनाने के लिए कहा था. इसके बाद मां ने बेटी की ही हत्या कर दी. घटना घाघरा थाना क्षेत्र के बड़ा अजियातु गांव की है. शुक्रवार की देर शाम को कलयुगी मां फुलमनी देवी ने अपनी ही डेढ़ वर्ष की बेटी नीतू कुमारी को धारदार बैठी से गला रेत कर हत्या कर दी.

पुलिस को सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. वहीं अभियुक्त मां फुलमनी देवी को हिरासत में लेकर थाना ले गयी. घटना शुक्रवार की देर शाम की है. कैलाश गोप ने बताया कि उसकी पत्नी पिछले 2018 से आंशिक रूप से मानसिक रोगी है.

पति कैलाश गोप ने बताया कि उसकी पत्नी बच्ची को तेल लगा रही थी. तेल लगाने के बाद बच्ची को गर्म कपड़ा नहीं पहनायी थी, तो कैलाश ने कहा ठंड का समय है. बच्ची को स्वेटर पहना दो और कैलाश खाना बनाने लगा. बच्ची को स्वेटर पहनाने के लिए फुलमनी अपनी बेटी को कमरे के अंदर लेकर गयी. इसके बाद अचानक चीखने का आवाज सुनायी दी. कैलाश दौड़ते हुए कमरे के अंदर गया, तो वहां अंधेरा था. जब तक लाइट जला कर देखता, तब तक फुलमनी बच्ची का गला रेत चुकी थी और बगल में बैठी हुई थी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now