रामलाल एफसीआई के गोदाम में घूसकर खाता है अनाज, फिर निकल जाता है लोगों को डराने.
*60-70 जंगली हाथियों का झुंड कई ग्रुपों में बंटकर चाकुलिया क्षेत्र में मचा रहे उत्पात.
चाकुलिया . इन दिनों चाकुलिया के लोग जंगली हाथियों से त्रस्त है. हर वक्त जान जाने का भय बना रहता है.
दरअसल, यहां 60-70 जंगली हाथियों का झुंड कई ग्रुपों में बंटकर उत्पात मचा रहे हैं. चाकुलिया नया बाजार गोशाला में एक दर्जन हाथियों का झुंड, हवाई पट्टी में 20 हाथियों का झुंड, कालियाम में लगभग 20 हाथियों का झुंड, इसके अलावा कई हाथी घूम-घूम कर उत्पात मचा रहे हैं. इन्हीं में से एक हाथी है रामलाल, जिसका नाम स्थानीय लोगों ने दिया है.
रामलाल के निशाने पर एफसीआइ गोदाम, घूसकर खाता है अनाज
यहां रामलाल के निशाने पर एफसीआइ गोदाम, सड़क, चौक-चौराहे सभी हैं. यह कब कहां मिल जाये, कहना मुश्किल है. पिछले दिनों एफसीआई गोदाम की दीवार तोड़कर घुस गया. गोदाम का शटर तोड़कर चावल खा गया और बर्बाद भी किया. बोरिंग तोड़ दी.
एफसीआइ गोदाम की समीप सुशील शर्मा के बागान की दीवार को भी रामलाल हाथी ने ध्वस्त कर दिया. नया बाजार गोशाला की हालत जंगली हाथियों ने खराब कर दी है.
चाकुलिया हवाइ पट्टी है रामलाल का आरामगाह
रामलाल हाथी चाकुलिया हवाइ पट्टी पर अक्सर दिखता है. चाकुलिया हवाई पट्टी परिसर में नगर पंचायत प्रशासन की ओर से सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट स्थल का निर्माण किया गया है. जहां प्रतिदिन चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र से इकट्ठा किये गये कचरों को ट्रैक्टर के सहारे लाकर जमा किया जाता है. कचरा लेकर पहुंचे एक ट्रैक्टर का सामना रामलाल हाथी से हो गया. चालक ने किसी प्रकार से भाग कर अपनी जान बचायी. लेकिन हाथी ने ट्रैक्टर की ट्रॉली को पलट दिया. सड़कों पर आवाजाही रोक देना, इसका हर दिन का काम है.
तस्वीर में दिख रही सड़क चाकुलिया-केरूकेचा मार्ग है, जिस पर आवागमन ठप कर रामलाल मस्ती करता दिख रहा है.