Jharkhand NewsPoliticsSlider

Hemant Soren: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पदभार ग्रहण किया, एक्स पर लिखा, हर झारखंडी को समर्पित रहेगी अबुआ सरकार

Ranchi. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार की शाम 5.45 बजे प्रोजेक्ट भवन सचिवालय पहुंचे. उनके साथ पत्नी कल्पना सोरेन भी थीं. मंत्रालय में मुख्य सचिव अलका तिवारी व कैबिनेट सचिव वंदना दादेल समेत अन्य पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. झारखंड सचिवालय सेवा संघ के अध्यक्ष ध्रुव प्रसाद के नेतृत्व में सचिवालय कर्मियों ने उन्हें बुके देकर स्वागत किया. इसके बाद सीएम अपने कक्ष में गये और आवश्यक कार्रवाई करते हुए पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने एक्स पर पोस्ट करके कहा कि हर झारखंडी को समर्पित रहेगी अबुआ सरकार.

झारखंड की धरती ने हमेशा से संघर्ष को जन्म दिया है , गरीब, वंचित, शोषितों के लिए काम करेगी सरकार

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को शपथ ग्रहण के बाद कहा कि यह अबुआ सरकार, हर झारखंडी की सरकार है. अबुआ सरकार, इंडिया गठबंधन की सरकार है. इसके पूर्व सोशल मीडिया पर एक संदेश जारी कर उन्होंने कहा कि यह दिन ऐतिहासिक है. एक ऐसा दिन, जो हमारे सामूहिक संघर्ष, प्रेम व भाईचारे की भावना और न्याय के प्रति हम झारखंडियों की प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है.

उन्होंने कहा कि झारखंड की महान धरा ने हमेशा से विरोध और संघर्ष को जन्म दिया है और झामुमो भगवान बिरसा मुंडा, सिदो-कान्हू, तेलंगा खड़िया, फूलो-झानो, पोटो हो, शेख भिखारी समेत अनगिनत वीरों के संघर्षों से भरी उसी विरासत को समेटे हर दिन आगे बढ़ रहा है. सीएम ने कहा कि यह दिन सिर्फ राजनीतिक जीत का नहीं है, यह दिन हमारे सामाजिक न्याय के प्रति संघर्ष, सामाजिक एकता को प्रखर करने की हर रोज लड़ी जानी वाली लड़ाई को दोहराने का है. यह दिन यह भी बताता है कि लोकतंत्र पर बढ़ते दबाव के बीच झारखंड की महान जनता एक साथ खड़ी है. हर गांव, हर शहर में एक आवाज गूंज रही है- अधिकार, समानता, एकता मतलब झारखंडियों की आवाज.

हमें न विभाजित किया जा सकता है और न ही शांत

हेमंत ने कहा कि हमारी एकता ही हमारा सबसे बड़ा हथियार है. हमें न विभाजित किया जा सकता है, न ही शांत किया जा सकता है. जब-जब वे हमें पीछे धकेलते हैं, हम आगे बढ़ते हैं. जब-जब वे हमें शांत करना चाहते हैं, हमारी हूल, उलगुलान, क्रांति की आवाज और प्रखर होती जाती है. क्योंकि, हम झारखंडी हैं और झारखंडी झुकते नहीं हैं. सीएम ने कहा कि आज जब सामाजिक संरचना में गहरी दरारें पैदा हो रही हैं, तब हमें अपने पूर्वजों की उस एकता और हर झारखंडी को साथ लेकर चलने के संकल्प को पुनः दोहराना होगा. अपने अबुआ सरकार के लिए हर एक झारखंडी को बधाई. हमारी लड़ाई अटल है, अविराम है. संघर्ष जारी है और आखिरी सांस तक रहेगा. हम मिलकर करेंगे सोना झारखंड का निर्माण.

सीएम ने कहा कि झारखंड के गरीब, वंचित और शोषित समेत सभी वर्ग के लोगों के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत के साथ काम करेगी यह झारखंडी सरकार. अबुआ सरकार. यह ऐतिहासिक अवसर झारखंड के अमर वीर शहीदों, महान क्रांतिकारियों और आंदोलनकारियों के संघर्ष को समर्पित. आज का यह भावपूर्ण पल झारखंड के करोड़ों लोगों को समर्पित.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now