Khunti. खूंटी-सिमडेगा मुख्य मार्ग पर कूल्डा जंगल के पास भीषण हादसा सामने आया है. इस दुर्घटना में GAIL के दो कर्मचारियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान यूपी जौनपुर जिले के हुरहुरी गांव निवासी आशीष कुमार सिंह (31) और डोरंडा दर्जी मोहल्ला निवासी असद अली (32) के रूप में हुई. दोनों कर्मचारी रांची के डोरंडा से रनिया के GAIL स्टेशन एसबी-7 ऑफिस के किसी काम से जा रहे थे.
बताया जाता है कि GAIL (INDIA) के दोनों अनुबंध कर्मी इनोवा जेएच 01 एफआर 2706 में बिहार के औरंगाबाद निवासी विजय कुमार के साथ जा रहे थे. इस बीच तेज रफ्तार इनोवा कार ने सड़क किनारे लगे साइन बोर्ड को उखाड़ते हुए पेड़ में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए.
घटना की सूचना पाकर तोरपा थाना के सब इंस्पेक्टर संजीव कुमार देव मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को अस्पताल भेजा. जहां डाक्टरों ने आशीष और अरसद को मृत घोषित कर दिया. वहीं, घायल विजय कुमार का इलाज चल रहा है. सब इंस्पेक्टर संजीव कुमार देव ने बताया कि गेल(इंडिया) में अरसद अली कंप्यूटर ऑपरेटर और आशीष निरीक्षण अधिकारी के तौर पर कार्यरत थे.
इधर, घटना की जानकारी मिलने पर देर शाम को दोनों मृतक के परिजन रेफरल अस्पताल पहुंचे और शव देखकर रोने-बिलखने लगे. आशीष सिंह के परिजनों ने बताया कि एक साल पहले उसकी शादी हुई थी.