Ramgarh.रामगढ़ जिले में बुधवार सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसा सामने आया, जिससे पूरा इलाका दहल गया. यहां ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरी ऑटो को रौंद दिया. इसमें 3 बच्चों समेत 4 लोगों की मौत हो गई.कई लोग घायल हुए हैं. मृतकों में ऑटो का चालक भी शामिल है.
दुर्घटना रामगढ़-बोकारो मार्ग के गोला तिरला मोड़ के समीप हुई. एलपी ट्रक ने जैसे ही स्कूली बच्चों से भरे ऑटो को टक्कर मारी, घटनास्थल पर ही 3 बच्चों और ऑटो चालक की मौत हो गयी. एलपी ट्रक का चालक और 11 बच्चे दुर्घटना में घायल हुए हैं. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया.
Related tags :