New Delhi. दिल्ली विधानसभा चुनाव से पूर्व आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच खाई बढ़ती जा रही है. अजय माकन के अरविंद केजरीवाल को एंटी नेशनल कहने पर आप भड़क गयी है. पार्टी ने मांग की है कि कांग्रेस 24 घंटे के अंदर अजय माकन पर कार्रवाई करे. आप ने कांग्रेस को इंडिया गठबंधन से बाहर करने की धमकी देते हुए अन्य विपक्षी दलों से परामर्श करने का संकेत भी दिया. गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस कर दिल्ली की सीएम आतिशी और आप के सांसद संजय सिंह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
आतिशी ने कहा, कांग्रेस के बयानों और एक्शन से यह बिल्कुल साफ हो गया है कि दिल्ली के चुनाव के लिए कांग्रेस ने भाजपा से सांठगांठ कर ली है. एक दिन पहले ही कांग्रेस के सीनियर नेता अजय माकन ने आप के साथ गठबंधन को कांग्रेस की बड़ी भूल बतायी थी. संजय सिंह ने कहा,दिल्ली के अंदर कांग्रेस पार्टी भाजपा के साथ खड़ी हो गयी है. कांग्रेस हर वो काम कर रही है, जिससे भाजपा को चुनाव में फायदा हो. अजय माकन भाजपा की स्क्रिप्ट पढ़ते हैं. अगर केजरीवाल एंटी-नेशनल हैं तो आप मुझे बताइये, वो केजरीवाल दिल्ली के लोगों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली पानी और रोजगार का इंतजाम कैसे कर रहे हैं.